International Youth Day : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

0
82
On International Youth Day, the youth were made to take the oath of de-addiction
स्कूली बच्चों को नशा ना करने की शफथ दिलाती ब्रह्माकुमारी नीलम बहन।

(Charkhi Dadri News) आज समाज नेटवर्क, बाढड़ा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलाई।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने कहा कि राष्ट्र की शक्ति युवा शक्ति है युवाओं को एकता व अनुशासन में रहकर देश प्रेम की भावना से घर परिवार समाज देश को नशे रूपी राक्षस के चंगुल से बचाना होगा तभी हमारा भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है।

उन्होंने कहा कि हम अगर भारत देश को विकसित बनाना चाहते हैं तो युवाओं को नशे रूपी राक्षस से बचा उनका नैतिक, चारित्रिक व मानवीय विकास करना होगा और यह आध्यात्म के द्वारा ही संभव है। ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने कहा कि भारत व विश्व की 21 संस्कृतियों में से 19 संस्कृतियों का नाश नशे के कारण हुआ। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि नशा नाश की जड़ है घर परिवार व समाज में मूल्यों की गिरावट का मूल कारण नशा है। उन्होंने कहा सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक मूल्यों व मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन को मूल्य निष्ठ बना समाज को श्रेष्ठ बना सकते हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य अनील कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए नशा एक चिंता का विषय है अगर हम भारत देश को विकसित करना चाहते हैं तो युवाओं को नशामुक्त बनाना। पूर्व प्रवक्ता संतोष ने कहा कि अपने घर परिवार गांव व समाज को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी को नशे से बचाना सबसे बड़ी समाज सेवा है। इस अवसर पर प्राध्यापक दलवीर,कुलदीप, कविता, आशा, सुशीला , सुनीता नरेंद्र आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।