Olympian Manu Bhaker: रोहतक आईआईएम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी ओलिंपियन मनु भाकर

0
79
Olympian Manu Bhaker: रोहतक आईआईएम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी ओलिंपियन मनु भाकर
Olympian Manu Bhaker: रोहतक आईआईएम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी ओलिंपियन मनु भाकर

मूल रूप से झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं मनु भाकर
Olympian Manu Bhaker, (आज समाज), रोहतक: हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने आगे पढ़ाई करने का निर्णय लिया है। ओलिंपियन मनु भाकर रोहतक स्थित आईआईएम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी। परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की है। परिजनों का कहना है कि मनु ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में आगे की पढ़ाई करने का फैसला किया है, ताकि खेल के बाद इसी से जुड़े बिजनेस को आगे बढ़ाया जाए।

परिवार ने भी उनके इस निर्णय को सहमति दी है। मनु इसी सत्र से एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी। यह पूरी प्रक्रिया एक महीने में ही होगी। वहीं, मनु की शादी के सवाल पर पिता रामकिशन ने कहा कि अगर कोई अच्छा रिश्ता आया तो सोचेंगे। फिलहाल, उसकी शादी को लेकर कोई जल्दी नहीं है।

पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी में जीता डबल ब्रॉन्ज मेडल

मनु भाकर मूल रूप से झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं। उनकी स्कूली शिक्षा झज्जर के यूनिवर्सल स्कूल से हुई है। यह स्कूल उनके चाचा चलाते हैं। इसके बाद मनु ने दिल्ली से ग्रेजुएशन और पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुशन किया। मनु ने 2024 के पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी में डबल ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।

खेल रत्न अवॉर्ड से हो चुकी सम्मानित

17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा था। वर्तमान में मनु का फोकस शूटिंग वर्ल्ड कप पर है, जो 2027-28 में भारत में ही होगा। वह इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं।