Nuh News : स्कूल में दीपोत्सव मनाया गया

0
384
Deepotsav was celebrated in the school

(Nuh News) नूंह। जिला मुख्यालय नूंह के जीजीएसएसएस विद्यालय में सोमवार सांय को दीपोत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल जुबेर के अलावा अध्यापक कबीर, प्रेम, मोहसिम, शेर सिंह आदि के अलावा मिडडे मील वर्करों सोनिया, एकता व सर्व समाज के स्कूली बच्चों ने मिलकर दीपक जलाकर पर्व की खुशियां बांटी। प्रिंसिपल ने कहा कि जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह के दिशा निर्देश पर मेवात में एक मिशन के तौर पर पर्वों की गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज सांय स्कूल में दीपोत्सव मनाया गया।

यह भी पढ़ें : Nuh News : आतिशबाजी पर रोक लगाकर प्रशासन हुआ बेफिक्र, लोहे की नाल बनी आतिशबाजी का जोरदार तरीका