Aaj Samaj (आज समाज), NSS Camp , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नए साल के आगमन के साथ ही पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोजावास में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ हुआ I कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य श्री याद्वेंदर सिंह ने की I उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशन में किया जा रहा है I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्री आशु सिंह थे । इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से अपना काम पुरी निष्ठा के साथ करने का आह्वान किया ।
शिक्षाविद सेवानिवृत प्रवक्ता श्री सुमेर सिंह ने विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से सभ्य एवं संस्कारी बनने की अपील की । प्रवक्ता श्री अभय सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में सामंजस्य करने के तरीके बताये । विद्यालय प्राचार्य श्री याद्वेंदर सिंह ने अपने अध्यक्षीय समबोधन में बच्चों से आह्वान किया कि आप एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा करें l कार्यक्रम का संचालन श्री दयानंद एसएस मास्टर ने किया।
8 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा शिविर
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार बालवान ने बताया की विद्यालय प्राचार्य श्री याद्वेंदर सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस सलाहकार समिति ने पूरे सप्ताह के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की है जिसके अंतर्गत स्वयं सेवकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, कानूनी जागरूकता एवं सस्कृति, नैतिकता, नशा खोरी एवं बागवानी तथा कला के बारे जागरूक किया जायेगा I आज विद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया I यह शिविर 08 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा I
इस कार्यक्रम में वालंटियर्स के अलावा श्री सुरेंदर सिंह, श्री बुधराम, श्री सत्यवान सिंह प्रव्क्तागन, श्री उपेंदर बाबू, श्री राजेंदर सिंह, श्री हनुमान सिंह स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे I
यह भी पढ़ें : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक
यह भी पढ़ें : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण


