Shubman Gill ODI Captain : अब वनडे में भी भारत की कमान संभालेंगे शुभमन गिल

0
59
Shubman Gill ODI Captain : अब वनडे में भी भारत की कमान संभालेंगे शुभमन गिल
Shubman Gill ODI Captain : अब वनडे में भी भारत की कमान संभालेंगे शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Shubman Gill ODI Captain (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को अब और भी ज्यादा जिम्मेदारी देते हुए उन्हें वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया है। ज्ञात रहे कि पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान शुभमन गिल को रोहित शर्मा के स्थान पर पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला था। जिसमें वे पूरी तरह से सफल रहे थे। अब बीसीसीआई ने उन्हें रोहित शर्मा के स्थान पर वनडे टीम की कमान भी थमा दी है। अब देखना यह होगा की शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

टीम इंडिया ने खेलनी है तीन मैच की सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के अगले दो मुकाबले 23 और 25 अक्तूबर को खेला जाएंगे। इसके बाद 29 अक्तूबर से आठ नवंबर तक पांच मौचों की टी20 सीरीज होगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार को टीम की कप्तानी पर बड़ा निर्णय लिया है। रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी इस दौरे के लिए टीम में चुना गया है।

गिल को कप्तान बनाए जाने पर ये बोले मुख्य चयनकर्ता

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि गिल को किस कारण कप्तानी सौंपी गई। अगरकर से जब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल को कप्तानी सिर्फ वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए नहीं सौंपी गई है, बल्कि लंबी अवधि के लिए है। अगरकर के बयान से स्पष्ट है कि भारतीय टीम ने विश्व कप की रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है और टीम गिल की अगुआई में वैश्विक टूर्नामेंट में उतरेगी।

श्रेयस अय्यर होंगे टीम के उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें श्रेयस अय्यर का प्रमोशन हुआ है और उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। श्रेयस वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं और अब वह लीडरशीप की भूमिका में भी नजर आएंगे। वहीं टीम में रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। कोहली मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार भारत के लिए खेलते दिखेंगे। रोहित और कोहली के फैंस उन्हें एक बार फिर भारतीय जर्सी में देखने के लिए उत्साहित होंगे।

ये तीन स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत भी फिटनेस के कारण इस दौरे के लिए जगह नहीं बना पाए हैं। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम में उन्हें चुना गया है।