Haryana News: हरियाणा में ग्रीवेंस बैठक अब मंत्रियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

0
203
Haryana News: हरियाणा में ग्रीवेंस बैठक अब मंत्रियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
Haryana News: हरियाणा में ग्रीवेंस बैठक अब मंत्रियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

महीने के अंतिम कार्य दिवस बतौर वाइस चेयरमैन डीसी की अध्यक्षता में होंगी बैठक, समस्याओं का किया जाएगा समाधान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से अहम निर्देश जारी किए गए है। जारी नए निर्देशों के तहत महीने के अंतिम कार्य दिवस होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्रियों इंतजार नहीं करना पडेगा। अगर किसी मंत्री के पास बैठक में शामिल होने के लिए समय नहीं है तो बतौर वाइस चेयरमैन डीसी की अध्यक्षता में बैठक होंगी। डीसी बैठक में लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस बारे में मुख्य सचिव की ओर से सभी डीसी और कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि हर जिले में ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने पत्र की एक कॉपी सभी कमिश्नर, सभी विभागाध्यक्ष और सीएम को भेजी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार