Haryana News: हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल

0
253
Haryana News: हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल
Haryana News: हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल

सीएम नायब सैनी ने दिए अािकारियों को निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अब किसानों की फसल को आॅफलाइन भी खरीदा जाएगा। इस बारे में सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दें दिए है। गत दिवस सीएम नायब सैनी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जिन गांवों में अब तक चकबंदी नहीं हुई है, उन गांवों के किसानों की फसल मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल की बजाय आॅफ लाइन माध्यम से खरीदी जाए।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। हमारी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित रहे।

उज्जवला स्कीम और बीपीएल परिवारों का डेटा घर-घर जाकर किया जाए वेरिफाई

बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 17.40 लाख महिलाओं ने पंजीकरण करवाया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उज्जवला स्कीम और बीपीएल परिवारों का डेटा घर-घर जाकर वेरिफाई किया जाए। इसके अलावा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एलपीजी सिलेंडरों के लिए डिपो पर गैस कंपनियों द्वारा शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए में ही मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ें : Gold Price : सोने ने तोड़े रिकॉर्ड, एक लाख रुपए के पार पहुंची कीमत