नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमैन क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में जीन्द की टीम व दूसरा मैच में पटियाला रहा विजेता North Zone Inter University Women’s Cricket T20

0
607
North Zone Inter University Women's Cricket T20 

संजीव कौशिक, रोहतक: 
North Zone Inter University Women’s Cricket T20  : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई क्रिकेट स्टेडियम में चल रही नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमैन क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में आज आईजीयू मीरपुर तथा चौ. रणबीर सिंह विवि, जीन्द के बीच पहला मैच खेला गया। खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने टॉस करवाकर इस मैच का शुभारंभ किया और दोनों टीमों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ताइक्वांडों कोच सुभाष शर्मा, क्रिकेट कोच मुकेश गोयल, मनोज गोयल, शक्ति सिंह, भैरव दत्त, सज्जन कुमार, प्रेम शर्मा, विकास तथा खुशदेव समेत खिलाड़ीगण तथा टीम मैनेजर्स उपस्थित रहे।

Read Also : जानिए बीन की धुन का सच, क्या सच में सांप बीन की धुन पर नाचते हैं? Mystery Of Snakes

ऐसा रहा मैच का नतीजा (North Zone Inter University Women’s Cricket T20 In Rohtak)

प्रथम मैच में जीन्द की यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतते हुए मीरपुर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मीरपुर की टीम 96 रन पर ऑल आउट हो गई। (North Zone Inter University Women’s Cricket T20) मीरपुर की तरफ से आचुकी ने 19 तथ्था पूजा ने 19 रन बनाए। जीन्द की तरफ से रेनु ने चार विकेट तथा काजल ने दो विकेट लिए। 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीन्द की टीम के ओपनर्स ने सधी हुई शुरूआत दी। जीन्द की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर आसानी से 15.1 ओवर में 97 रन का लक्ष्य प्राप्त कर नौ विकेट से चह मैच जीत लिया। जीन्द की तरफ से रश्मि ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।

Read Also : क्या आप जानते हो? सिंपल मेकअप करके आप अपना पूरा लुक बदल सकते हो,बस अपनाएं ये 5 टिप्स Light Makeup Tips

दूसरा मैच में पटियाला रहा विजेता (North Zone Inter University Women’s Cricket T20)

दूसरा मैच कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी तथा पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच खेला गया। जिसमें कुरूक्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 63 रन पर ऑलआउट हो गई। (North Zone Inter University Women’s Cricket T20) पटियाला की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य प्राप्त करते हुए तीन विकेट से विजय प्राप्त की।

Read Also : बरनाला में दो अग्रवाल उम्मीदवारों एवं मतदाताओं के समक्ष पंजाब का अग्रोहा धाम निर्माण है चुनौती Aagrawal Community Minority In Punjab

Read Also : Yogasana For Kids क्या भी आप अपने बच्चों की हाइट बढ़ाना चाहते हैं?तो करे इन योगासनों का अभ्यास

Connect With Us : TwitterFacebook