प्रदेश में प्ले स्कूलों में दिए जाएंगे अलमारी, मेज-कुर्सी : कमलेश ढांडा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय खरीद समिति ने दी मंजूरी Kamlesh Dhanda Statement On Play School

0
666
Kamlesh Dhanda Statement On Play School

मनोज वर्मा,कैथल:
Kamlesh Dhanda Statement On Play School : महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि स्कूल पूर्व शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्ले स्कूलों में संसाधन बढाने की प्रक्रिया तेज की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में विकसित हो रहे 4000 प्ले स्कूलों में एक अलमारी, एक मेज व दो कुर्सियों की खरीद को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कहा कि भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से प्ले स्कूल अहम भूमिका निभाएंगे।

Read Also : बरनाला में दो अग्रवाल उम्मीदवारों एवं मतदाताओं के समक्ष पंजाब का अग्रोहा धाम निर्माण है चुनौती Aagrawal Community Minority In Punjab

4000 आंगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल में किया जायेगा विकसित (Kamlesh Dhanda Statement On Play School)

शुक्रवार को जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश में स्कूल में जाने वाले बच्चों को नैतिक मूल्यों से लेकर आसपास की गतिविधियों के प्रति जागरूक बनाने के लिए 4000 आंगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल में विकसित किया जा रहा है। (Kamlesh Dhanda Statement On Play School ) इसके माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग प्रारंभिक शिक्षा के लिए आधार बनाएगा। जिसमें हर वर्ग, विशेषकर गरीब व वंचित लोगों को अपने बच्चों को निजी संस्थानों में भेजने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उन्हें प्ले स्कूल में हरसंभव व्यवस्था मिलेगी।

Read Also : क्या आप जानते हो? सिंपल मेकअप करके आप अपना पूरा लुक बदल सकते हो,बस अपनाएं ये 5 टिप्स Light Makeup Tips

बच्चो को प्ले स्कूल में दी जायेगी सुविधाएं (Latest Kaithal News)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्राथमिकता है कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप हरियाणा सबसे पहले प्राथमिक ढांचे को मजबूत करके पूरे देश के सामने मिसाल कायम करे। इस दिशा में अब तक निर्धारित सभी 4000 प्ले स्कूल के लिए एक समान सामान उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया तेज की गई हैं।(Kamlesh Dhanda Statement On Play School) राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हर प्ले स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए 20 कुर्सी तथा पांच मेज एवं बेहतर गुणवत्ता का पानी उपलब्ध करवाने के लिए वाटर प्यूरीफायर की खरीद को मंजूरी दी जा चुकी है।

इस कार्य पर 6 करोड 18 लाख रूपए की राशि खर्च होगी (Kamlesh Dhanda Statement On Play School)

यही नहीं वीरवार शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय खरीद समिति की बैठक में हर प्ले स्कूल में सामान रखने के लिए एक अलमारी, एक मेज तथा स्टाफ के बैठने के लिए दो कुर्सियों की खरीद को मंजूरी दी गई है, जिसपर 6 करोड 18 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बेहतर प्रबंधन करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि छोटे बच्चों को अच्छी व्यवस्था मिले और उनका शैक्षणिक स्तर मजबूत बने।

Read Also : नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमैन क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में जीन्द की टीम व दूसरा मैच में पटियाला रहा विजेता North Zone Inter University Women’s Cricket T20

Read Also : जानिए बीन की धुन का सच, क्या सच में सांप बीन की धुन पर नाचते हैं? Mystery Of Snakes

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE