प्रवीण वालिया, करनाल :
हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज करनाल चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर.एल शर्मा ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित सैमीनार करनाल स्थित हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन में आयोजित किए जाएंगे। व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान सरकार से मिल कर करवाया जाएगा। वह डिवेंचर होटल में आयोजित हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स करनाल चैप्टर के पदारोहण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले वर्ष 2021-23 सत्र के निर्वाचित करनाल चैप्टर के अध्यक्ष आर.एल शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के साथ जनरल बाडीज की बैठक में पदभार ग्रहण किया। जनरल बाडीज ने सर्वसम्मति से तालियों की घ्वनि के बीच नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का अनुमोदन कर दिया। नई टीम में प्रधान आर.एल शर्मा के अलावा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल सिंगला, मनोज अरोड़ा महासचिव पद पर अजय बंसल, सचिव पद पर संजीव वैद्य, कोषाध्यक्ष पद पर नरेंद्र अरोड़ा शामिल थे। इस अवसर पर 21 सदस्यीय कार्यकारिणी को भी अनुमोदन किया गया। बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताप पारित किए गए। इन प्रस्तावों की जानकारी देते हुए महासचिव अजय बंसल ने बताया कि जनरल बाडीज ने प्रस्ताव पारित किया कि पूर्व अध्यक्ष भूषण गोयल को प्रदेश के उपाध्यक्ष पद के लिए करनाल चैप्टर की तरफ से नामांकित किया जाए। दूसरे प्रस्ताव के तहत तय किया कि सभी प्रकार के सदस्यों जिनमें संरक्षक, आजीवन सदस्यों से स्टेट बाडी के अंश दान के लिए सालाना एक हजार रुपए लिए जाएंगे। साधारण सदस्यों से सालाना तीन हजार रुपए लिए जाएंगे। इनमें स्टेट बाडी के अंश के रूप में एक हजार रुपए शामिल होंगे। बैठक में महासचिव अजय बंसल ने पिछला आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसे पारित कर दिया गया। बैठक का संचालन महासचिव अजय बंसल ने गरिमा पूर्ण ढंग से किया। इस अवसर पर प्रधान आर.एल. शर्मा ने कहा कि करनाल चैप्टर के साथ औद्योगिक और व्यपारिक जगत से जुड़े अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। भाईचारे की भावना को बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भूषण गोयल, रमन गुप्ता, जे.आर कालड़ा,विनोद गोयल, नरेश बंसल, पंकज मणि गोयल, इंद्रपाल सिंह, संजीव मैहता, गौरव जैन, सुरेंद्र जैन, अजीत डावर, प्रवीण गुलाटी, रोहित धवन, विनोद मलिक मौजूद थे।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

