Nepali girl dies under suspicious circumstances : करनाल में नेपाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
75
Nepali girl dies under suspicious circumstances in Karnal, family suspects murder

Karnal News(आज समाज नेटवर्क)करनाल। करनाल में एक नेपाली युवती की मौत का मामला सामने आया है। करनाल के दयाल सिंह कॉलोनी में एक मकान में वह युवती काम करती थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और उसके साथ उसके साथ रेप होने की भी आशंका जताई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना दयाल सिंह कॉलोनी की है जहां पर 26 वर्षीय नेपाली युवती एक घर में काम करती थी और आज वह वहां पर अर्धनग्न अवस्था में मृत पाई गई है। यूपी के परिजन मोहन ने बताया कि उसकी उम्र करीब 26 वर्ष है और वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है जो तलाकशुदा है। उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर केवल शर्ट थी नीचे कुछ भी कपड़ा नहीं था। जिसके चलते उन्होंने हत्या और रेप की आशंका जताई है।

डीएसपी राजीव ने कहा कि पुलिस को एक युवती की मौत की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव कब्जे में लिया है। परिजनों के द्वारा शिकायत दी गई है शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है वहीं हत्या और रेप की भी आशंका परिवार वालों ने जताई है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उन चीजों का खुलासा हो पाएगा और उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़े:- Karnal News : इंद्री क्षेत्र में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, सड़कों की हालत बद से बदतर ग्रामीणों में रोष।