NDPS giving Information to Students: गाँव कलेरा के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए एनडीपीएस

0
88
NDPS giving Information to Students
NDPS giving Information to Students
  • गाँव कलेरा के सरकारी स्कूल में एनडीपीएस सैल टीम ने छात्र/छात्राओं कोे किया जागरूक व एसडी कॉलेज अंबाला छावनी में युवाओं को पढाया गया यातायात नियमों का पाठ

आज समाज नेटवर्क अंबाला

NDPS giving Information to Students: अम्बाला पुलिस द्वारा लगातार नशे के दूर रहने बारे जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

अपनी उर्जा को पढ़ाई व अच्छे कार्यो में लगाए 

इसी कड़ी में आज एनडीपीएस टीम के उप निरीक्षक सतीश कुमार व उनकी टीम ने प्रबंधक थाना नग्गल उप निरीक्षक कर्मबीर सिहँ के नेतृत्व में गाँव कलेंरा के सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकरी दी तथा नशा व लड़ाई-झगडे से दूर रह कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने बारे जागरूक कर देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक थाना नग्गल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी उर्जा को पढ़ाई व अच्छे कार्यो में लगाकर अपने परिवार तथा राष्ट्र का नाम रोशन करें। कुसंगति से बचे क्योंकि बुरी संगत में पड़कर युवा बुरी आदतों का शिकार हो जाते है और अपना भविष्य अन्धकारमय बना लेते है।

लोगों को जागरूक करने की शपथ ली

इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकगण, सरपंच/पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने इस कार्यक्रम में नशा ना करने तथा नशे से दूर रहने के लिए अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।  एक अन्य कार्यक्रम में यातायत उप निरीक्षक अनील कुमार व डीएलएसए से बलराम सिहँ ने एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी पहुँचकर युवाओं को यातायात के नियमों की जानकरी दी तथा नशे से दुर रहने के लिए शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए हुए हैं कि वह पुलिस की पाठशाला के माध्यम से अपने-अपने थानाधिकार क्षेत्रों में नशे की रोकथाम, नशे से युवाओं को दूर रखने के लिये उन्हें जागरूक करें और आमजन से सम्पर्क कर नशा बेचने/खरीदने वालों व अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

नशे व उसके दुष्परिणामों बारे जागरूक करना 

पुलिस की पाठशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व उसके दुष्परिणामों बारे जागरूक करना हैं। जिससे समाज को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाया जा सके। अम्बाला पुलिस द्वारा युवाओ को नशे से दूर रहने, महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात के नियमो की पालना बारे व साईबर क्राईम से बचाव के लिए समंय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्त अभियान के दौरान टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की नशा संबंधी समस्या की जानकारी  आप मानस पोर्टल पर संपर्क कर दे सकते हैं।

कॉल करके अपनी सूचना दे

इसके लिए आप टोल.फ्री नंबर 1933 या 9058091508 पर कॉल करके अपनी सूचना दे सकते हैं। यह सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पीड़ित व्यक्ति का इलाज करवाया जाएगा और जो कोई व्यक्ति नशा बेचता है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी