Chhattisgarh IED Blast : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को बनाया निशाना

0
78
Chhattisgarh IED Blast : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को बनाया निशाना
Chhattisgarh IED Blast : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को बनाया निशाना

आईईडी विस्फोट में एक जवान बलिदान, तीन घायल, बीजापुर जिले में किया विस्फोट

Chhattisgarh IED Blast (आज समाज), बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से पुलिस की गश्त पार्टी को निशाना बनाकर विस्फोट किया। यह विस्फोट प्रदेश के बीजापुर जिले में किया गया। इस आईईडी विस्फोट में एक पुलिस जवान शहीद हो गया जबकि तीन घायल हुए हैं। सोमवार सुबह पुलिस पार्टी पर हुए इस हमले संबंधी जानकारी देते हुए बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि इस हमले में बीजापुर डीआरजी टीम के जवान दिनेश नाग का बलिदान हो गया है, और तीन जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुआ विस्फोट

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था। विस्फोट में एक जवान बलिदान हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में डीआरजी टीम द्वारा माओवाद विरोधी अभियान के दौरान सुबह एक आईईडी विस्फोट हुआ।

14 अगस्त को पुलिस ने मारे थे इनामी नक्सली

ज्ञात रहे कि इससे पहले 14 अगस्त को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मुठभेड़ के दौरान 1.16 करोड़ रुपए के दो वांछित खूंखार नक्सली कैडरों को मार गिराया था। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के 90 लाख रुपये के इनामी सदस्य विजय रेड्डी और राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिवीजन के सचिव लोकेश सलामे, जिन पर 26 लाख रुपये का इनाम था, को छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 27वीं बटालियन ने 13 अगस्त को राज्य के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान में मार गिराया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा आज यानि सोमवार को पुलिस टीम पर आईईडी से हुआ हमला उसी का प्रतिशोध है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी