Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! मार गिराए 22 नक्सली

0
193
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! मार गिराए 22 नक्सली

आज समाज, नई दिल्ली: Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल हुई। 2 अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 22 नक्सली मार गिराए हैं। दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों को मारा गया है, जबकि कांकेर में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 1 जवान भी शहीद हो गया।

सुरक्षाबलों की रणनीति और सतर्कता

कांकेर जिले में एक अलग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों की रणनीति और सतर्कता की वजह से माओवादियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद

मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को आज सुबह सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। राज्य सरकार और पुलिस अधिकारियों ने इसे माओवादी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत करार दिया है।

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव