The burning bus seen in Durgapur, Bengal: बंगाल के दुर्गापुर में दिखी द बर्निंग बस

0
366

पश्चिम बंगाल दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थानां इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक से सड़क पर दौड़ती यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई जिसके बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल छा गया आनन फानन में बस में सवार यात्रियों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई वहीं घटना की खबर सुन मौके पर दमकल की एक इंजन पहोंच बस में लगी आग पर काबू पाया फिलहाल बस में लगी आग से अभी तक किसी की भी हताहत की खबर सामने नही आई है