- माताओं और बहनों को उपचार उपलबध करवाना नमो शक्ति रथ का उद्देश्य
- उनके पिता पंडित विनोद शर्मा का जींद हलके से गहरा प्रेम : कार्तिकेय शर्मा
Jind News (आज समाज) जींद। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर संकल्प लिया है कि हमारी मातांए, बहनें स्वस्थ रहें। पीएम हमारी माता और बहनों के लिए हमेशा संवेदनशील रहते हैं। इसी को लेकर नमो शक्ति रथ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन एक गांव में पूरी टीम के साथ एंबुलेंस जाती है और माता बहनों का उपचार करती है। नमो शक्ति रथ का उद्देश्य यही है कि हमारी माताओं और बहनों को गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाया जा सके।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को जुलाना के मेन बाजार स्थित हनुमान मंदिर में अभिनंदन समारोह में शिरकत की। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 17 सितंबर को सोनीपत आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में बढ़चढ़ कर पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम वशिष्ठ रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। सांसद ने भी गर्मजोशी के साथ हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
अगर माता ठीक है तो पूरा घर ठीक
कार्यक्रम में जुलाना से भाजपा के प्रत्याशी रहे योगेश बैरागी भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है। इसका फायदा हमारी माताओं और बहनों को मिले ताकि समय रहते गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। अगर जुलाना क्षेत्र में भी नमो रथ कार्यक्रम शुरू करना है तो एक एंबुलेंस यहां भी आएगी। इसके लिए वो तैयार हैं। सांसद ने कहा कि अगर माता ठीक है तो पूरा घर ठीक है। अगर माता बीमार है तो पूरा घर बीमार होता है।
इसलिए हमें बीड़ा उठाना चाहिए कि हम मातृशक्ति के लिए ज्यादा संवेदनशील रहें। यहां आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी बचत उत्सव व एआई लैब कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
अब मैरिट के आधार पर मिल रही है बच्चों को नौकरियां : कार्तिकेय शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि दस से 15 साल पहले एक ऐसा सिस्टम था, जहां केवल एक मिनट का इंटरव्यूह होता है। उस एक मिनट के इंटरव्यूह में आपसे पूछते थे कि आप कहां से हो, क्षेत्र के हिसाब से फैसला होता था लेकिन अब एक ऐसी व्यवस्था बनी है कि हर एक बच्चे को मैरिट के आधार पर नौकरी मिलती है। राज्यसभा सांसद ने मंच से ही पास खड़े सरपंच से सवाल किया कि आपके गांव में कितनी नौकरी मिली हैं, क्या पर्ची व खर्ची का सिस्टम हुआ तो सरपंच ने जवाब दिया कि 25 युवाओं को नौकरियां मैरिट के आधार पर मिली हैं। मैरिट के हिसाब से जो बच्चों का हक बनता है, वो सरकार ने देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जो तीसरी बार आपने सरकार चुनी है, इसके लिए वो सबको बधाई देते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दशा व दिशा देने का काम किया। आपके पास ऐसे मुख्यमंत्री है कि वो किसी से कोई भेदभाव नही करते हैं। आपकी जो भी मांगें हैं, सभी पूरी होंगी। काम तो सरकार करवा रही है लेकिन वकील अच्छा होना चाहिए। आपके पास वकील (भाजपा प्रत्याशी रहे योगेश बैरागी) एक अच्छा वकील है और दूसरे के रूप में मैं (कार्तिकेय शर्मा) आपके साथ खडा हूं। सातों गांवों के सरपंचों की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। प्राथमिकता के आधार पर सभी कामों को करवाया जाएगा।
बेटा बन कर आए हैं आपके बीच : कार्तिकेय शर्मा

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वो आपके बीच में न किसी सांसद के हिसाब से आए हैं, ना नेता के। वो आपके भाई और बेटे के हिसाब से आपके बीच में आए हैं। जो प्यार आपने दिया है, वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह प्यार हमेशा बना रहे।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उनके पिता पंडित विनोद शर्मा का जुलाना, जींद से बहुत प्रेम रहा है। आप सभी बहुत आर्शीवाद दिया है। जब भी वो यहां आते हैं तो वो आर्शीवाद और प्रेम सदा मिलता है। वो आपको विश्वास दिलाते हैं कि मैने यहां से चुनाव नही लडऩा है लेकिन जो भी यहां से आएगा, उसके लिए उनके दिल तथा घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। जितनी ताकत भगवान ने दी है, उस से भी बढ़ कर आपके लिए काम करेंगे।
मातृशक्ति के लिए संवेदनशील रहने का आह्वान : कार्तिकेय शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर संकल्प लिया। पीएम हमारी माता और बहनों के लिए हमेशा संवेदनशील रहते हैं। जो भी गंभीर बीमारियां होती हैं, उसके लिए सजग रहना चाहिए। उपचार करवाना चाहिए। हमें बीड़ा उठाना चाहिए कि हम मातृशक्ति के लिए ज्यादा संवेदनशील रहें। पीएम ने आयुष्मान भारत के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है। इसका फायदा हमारी माताओं और बहनों को मिले ताकि समय रहते गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
ज्ञान गंगा केंद्र युवाओं को बेहतरीन पढ़ाई देने का मौका : कार्तिकेय शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उन्होंने ज्ञान गंगा केंद्र की शुरूआत की है। यह एक ऐसी पहल है, जिसमें उन बच्चों को हाई क्लास कोचिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो किसी कारणवश कोचिंग नही ले पाते हैं। गांव या देहात में रहने के चलते अच्छे से पढ़ाई नही कर पाते हैं। ऐसे में ज्ञान गंगा केंद्र ऐसे बच्चों की मदद करता है। बच्चों को अपने आसपास ही किसी धर्मशाला या मंदिर में ज्ञान गंगा केंद्र से जुड़ कर यह व्यवस्था मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि जितनी हमारी सामाजिक संस्थाएं हैं वो सब मिल कर धर्मशालाएं, मंदिर बनवाती हैं ताकि सामाजिक कार्यक्रम हो सकें लेकिन इसी आस्था से हमें बच्चों के भविष्य के बारे में भी सोचना होगा। इसी सोच को लेकर ज्ञान गंगा केंद्र की शुरूआत की गई है। ज्ञान गंगा केंद्र के तहत जितनी भी मंदिर व धर्मशालाएं शहर में या गांव में हैं वो तकनीकि माध्यक से इस केंद्र से जुड़ सकती हैं।
जो बच्चे आर्थिक अभाव में कोचिंग नही ले पाते हैं, उनके लिए यह केंद्र शहर की कोचिंग उपलब्ध करवाएगा ताकि जिस बच्चे में प्रतिभा है वह किसी कारण से पीछे न रहने पाए और उसको भी मौका मिले। यूपीएससी, नीट, कोई भी परीक्षा हो, जिसकी वो तैयारी करना चाहते हैं, उसके लिए छात्रों को ज्ञान गंगा केंद्र से मदद मिलेगी। उनका प्रयास है कि वो अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंच सकें और उन्हें नई दशा व दिशा मिल सके।
यह भी पढे : Jind News : बाल भवन में जिलास्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं शुरू