Haryana News: हरियाणा के हर जिले में प्रवास कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे नायब सैनी

0
136
Haryana News: हरियाणा के हर जिले में प्रवास कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे नायब सैनी
Haryana News: हरियाणा के हर जिले में प्रवास कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे नायब सैनी

मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर हुई बैठक में लिया गया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हर जिले में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के आदेश भी देंगे। गत दिवस मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे।

छोटी टोली की इस बैठक में सरकार और संगठन के समन्वय से नॉनस्टॉप सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना, रचना व संगठन को और अधिक सशक्त बनाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

परीक्षार्थियों की बेहतर व्यवस्था

छोटी टोली की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सीईटी एग्जाम को लेकर कहा कि हरियाणा में लगभग 13.5 लाख परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा दे रहे हैं।

हरियाणा की नायब सरकार ने सीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए पूरी तैयारी के साथ अच्छी व्यवस्था की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक ले जाने और घर तक छोड़ने की शानदार व्यवस्था नायब सरकार ने की है।