Punjab Crime News : ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाने बजाने से रोका तो हत्या

0
80
Punjab Crime News : ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाने बजाने से रोका तो हत्या
Punjab Crime News : ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाने बजाने से रोका तो हत्या

सरपंच के बेटे सहित चार पर केस दर्ज

Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : तरनतारन के खडूर साहिब के गांव धगाणा में मामूली विवाद पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस वारदात में जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान पंचायत सदस्य मनदीप कौर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह है। दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के पूर्व सरपंच साहिब सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला

जिला तरनतारन के गांव धगाणा निवासी जतिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मनदीप कौर पंचायत सदस्य है। पड़ोस में पूर्व सरपंच साहिब सिंह का घर है। मंगलवार रात करीब नौ बजे सरपंच साहिब सिंह के लड़के सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर पर गाने चला रखे थे। एक आपत्तिजनक गाने को गोगी बार-बार चला रहा था।

जतिंदर सिंह के अनुसार, उसने जब ऐसा करने का विरोध जताया तो साहिब सिंह की पत्नी परमजीत कौर घर से बाहर निकली। साथ ही साहिब सिंह ने अपने बेटे सुखविंदर सिंह गोगी से कहा कि हमारे साथ पंगा लेने का इन्हें मजा चखा दो। यह सुनते ही गोगी ने राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में मनदीप कौर, पड़ोसी गुरभेज सिंह व गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। मनदीप कौर को पट्टी के निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लुधियाना में मिल्क प्लांट में हुआ ब्लास्ट, 6 घायल

लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना सराभा नगर के एसएचओ आदित्य शर्मा ने बताया कि बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण धमाका हुआ और इससे छह लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान कलुवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 4 हथियार तस्कर पिस्तौल सहित काबू