Motocorp and TVS will keep production for four days: मोटोकॉर्प और टीवीएस बदं रखेगी चार दिन उत्पादन

0
400

नई दिल्ली। मोटोकॉप और टीवीएस कंपनी चार दिन तक उत्पादन रोक कर रखेगी। ऐसा उसने वाहन क्षेत्र में आई सुस्ती को देखकर किया है। बता दें कि इस महीने बॉश लिमिटेड, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां भी मांग और उत्पादन में सामंजस्य बिठाने के लिए विनिर्माण कुछ दिनों के लिये बंद करने की घोषणा कर चुकी हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने सुबह बीएसई को बताया कि उसके विनिर्माण संयंत्र 15 अगस्त से बंद हैं और ये 18 अगस्त तक बंद रहेंगे। उसने कहा कि सालाना अभ्यास तथा मौजूदा मांग के हिसाब से विनिर्माण का समायोजन करने के लिये ऐसा किया गया है।