Punjab Crime News : 6 माह की बच्ची को छोड़कर प्रेमी संग भागी मां, नाना-नानी ने की मासूम की हत्या

0
108
Punjab Crime News : 6 माह की बच्ची को छोड़कर प्रेमी संग भागी मां, नाना-नानी ने की मासूम की हत्या
Punjab Crime News : 6 माह की बच्ची को छोड़कर प्रेमी संग भागी मां, नाना-नानी ने की मासूम की हत्या

पंजाब के जालंधर में सामने आया जघन्य अपराध, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

Punjab Crime News (आज समाज), जालंधर : पंजाब के जालंधर में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे जानकर हर कोई सन्न रह गया। दरअसल यहां पर एक महिला अपनी छह माह की बच्ची अपने माता-पिता के घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बिना मां की बच्ची जब भूख से व्याकूल हुई तो उसने रोना शुरू कर दिया। माना-नानी ने उसे चुप कराने की कोशिश की लेकिन जब वह चुप नहीं हुई तो दोनों ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी।

इसके बाद बच्ची का शव कपड़े में लपेटकर पुलिस के नीचे फेंक दिया। किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। उनकी निशानदेही पर डेड बॉडी भी बरामद की गई। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

तीसरी शादी के बाद प्रेमी के साथ भागी महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के थाना भोगपुर के गांव डल्ला में आरोपी? तरसेम अपनी पत्नी दिलजीत कौर के साथ रहता है। उसकी एक बेटी मनिंदर कौर है, जिसकी 3 शादियां हो चुकी हैं। तीनों की ही शादियां चल नहीं पाईं। मनिंदर 6 माह पहले एक बच्ची की मां बनी थी। लेकिन वह चौथी बार फिर अपने एक प्रेमी के साथ भाग गई।

भागने से पहले वह अपनी मासूम बच्ची को अपने माता-पिता के पास छोड़ गई थी। यहां बच्ची मां के बिना रोती थी, जिसे नाना-नानी संभाल नहीं पा रहे थे। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मनिंदर कौर अपनी 6 माह की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद मां का साया न मिला तो बच्ची दिन-रात रोती रहती थी। बच्ची को संभालने की तमाम कोशिशों में असफल होने के बाद नाना-नानी का धैर्य जबाब देने लगा। इसके बाद उन्होंने मां के जाने के दूसरे ही दिन बच्ची की हत्या कर दी।

इस तरह हुआ वारदात का खुलासा

जब बच्ची अचानक लापता हुई तो पिता सुलिंद्र कुमार ने 13 अगस्त को थाना भोगपुर में पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके मायके वाले बच्ची को कहीं छिपा रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले बच्ची की मां मनिंदर कौर को ढूंढा और उससे पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दिलजीत कौर से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच कबूल लिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि आखिर उन्होंने किसलिए बच्ची की हत्या कर दी।