Haryana News: हरियाणा के 11 जिलों में कल होगी मॉक ड्रिल

0
205
Haryana News: हरियाणा के 11 जिलों में कल होगी मॉक ड्रिल
Haryana News: हरियाणा के 11 जिलों में कल होगी मॉक ड्रिल

सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के चलते हरियाणा के 11 जिलों में कल मॉक ड्रिल होगी। इन शहरों में रात में सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा। हालांकि, मॉक ड्रिल का टाइम अभी तय नहीं है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच मॉक ड्रिल काफी अहम माना जा रहा है। केंद्र सरकार की 2005 की एक लिस्ट के अनुसार अनुसार सेकेंड कैटेगरी में हरियाणा के 10 जिले अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं। वहीं थर्ड कैटेगरी में सिर्फ झज्जर जिले को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सरकार ने देशभर के 244 सूचीबद्ध सिविल डिफेंस जिलों में सिविल डिफेंस का अभ्यास और रिहर्सल करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले इस तरह की ड्रिल 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान हुई थी। पूरे देश में 1971 के बाद यह ड्रिल पहली बार की जा रही हैं।

यह लेंगे हिस्सा

इस मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड्स, नेशनल कैडेट कोर, नेशनल सर्विस स्कीम, नेहरू युवा केंद्र संगठन और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस तरह की तैयारी यह संकेत देती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सिर्फ सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है।

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देंगी हरियाणा सरकार