Haryana News: हरियाणा के 11 जिलों में आज होगी मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट भी होगा

0
175
Haryana News: हरियाणा के 11 जिलों में आज होगी मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट भी होगा
Haryana News: हरियाणा के 11 जिलों में आज होगी मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट भी होगा

अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर रोक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज हरियाणा के 11 जिलों में मॉक ड्रिल होगी। आज शाम को हवाई हमले के संकेत के तौर पर सायरन बजते ही ब्लैकआउट हो जाएगा। इस दौरान आधे घंटे के लिए यहां बिजली बंद की जाएगी। इस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का मकसद ये जांचना है कि जंग में मिसाइल या दूसरे हवाई हमले के दौरान आम जनता और सरकारी तंत्र कितनी तेजी से इमरजेंसी मदद के लिए एक्टिव हो पाता है। इससे पहले मंगलवार शाम को हिसार में सायरन बजाकर प्रैक्टिस की गई। वहीं अंबाला में प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। मॉक ड्रिल के चलते सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सभी शहरों में अगल-अलग समय पर मॉक ड्रिल होगी।

इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल

प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, हिसार, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर और पंचकुला समेत 11 जिलों को इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इन जिलों में सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। इन जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, गुरुग्राम में ड्रिल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट