Haryana News: हरियाणा के 5 जिलों में भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल शुरू

0
79
Haryana News: हरियाणा के 5 जिलों में भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल शुरू
Haryana News: हरियाणा के 5 जिलों में भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल शुरू

5 दिनों में 6 बार भूकंप आने के बाद संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी भूकंप से बचाव को लेकर आज मॉक ड्रिल की जा रही है। सुबह 9 बजे से मॉक ड्रिल जारी है। जोकि दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान दिखा कि सायरन बजते ही आपातकालीन वाहन, राहत शिविर और बचाव टीमें सक्रिय हो गईं। गौरतलब है कि पिछले 25 दिनों में 6 बार भूकंप आने के बाद संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया था।

हर जिले में 5 जगहों पर की जा रही मॉक ड्रिल

इस ड्रिल में सेना, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, आईएमडी, एनसीएस और कई गैर-सरकारी संगठन भी शामिल हैं। हर जिले में पांच-पांच जगहों, स्कूल, सरकारी भवन, आवासीय क्षेत्र, अस्पताल और औद्योगिक क्षेत्र पर ये मॉक ड्रिल चल रही है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन