Missing Boy Body Found: गायब युवक का शव नारनौंद के निकट माइनर से बरामद

0
80
Missing Boy Body Found
Missing Boy Body Found फंदा लगा की आत्महत्या
  • दो दिन पहले घर से काम पर निकला था मृतक, नही लौटा घर

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Missing Boy Body Found: सफीदों रोड से दो दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुए युवक का शव नारनौंद के निकट पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी से बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर वापस नही लौटा

गांव अलेवा निवासी मृतक के पिता सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा हरिओम (24) जींद में सफीदों रोड पर ग्राफिक्स की दुकान पर काम करता था। जो 17 जुलाई को घर से अपने काम पर गया था। जिसके बाद वह दुकान से स्कूटी लेकर निकल गया। उसके बाद उसका बेटा घर वापस नही लौटा। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसके बेटे का कोई सुराग नही लगा। जिसकी शिकायत पर पुलिस से की गई थी। पुलिस ने 18 जुलाई को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।

पेटवाड डिस्ट्रीब्यूटरी से बरामद Missing Boy Body Found

शुक्रवार देर रात को हरिओम का शव नारनौंद के निकट पेटवाड डिस्ट्रीब्यूटरी से बरामद हुआ। शव को हांसी के नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। परिजनों ने वहां पर पहुंच कर मृतक की पहचान कर ली। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि गायब युवक का शव नारनौंद के निकट माइनर से बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में