Nuh News: नूंह में 45 साल के व्यक्ति के साथ कराई नाबालिग की शादी

0
74
Nuh News: नूंह में 45 साल के व्यक्ति के साथ कराई नाबालिग की शादी
Nuh News: नूंह में 45 साल के व्यक्ति के साथ कराई नाबालिग की शादी

मदरसे में मौलवी ने पढ़ाया 13 वर्षीस बच्ची का निकाह
Nuh News ( आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में 13 वर्षीय बच्ची का निकाह 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ करने का मामला सामने आया है। मौलवी द्वारा गांव के मदरसे में निकाह पढ़ाया गया। जब लड़की के चाचा को इस बात पता चला तो वह व्यक्ति के घर पर पहुंचा, लेकिन तब तक व्यक्ति लड़की को लेकर फरार हो चुका था। चाचा ने गांव के मौजिज लोगों के साथ मिलकर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया।

लेकिन लड़की और आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर लड़की के पिता,शादी करने वाले व्यक्ति और मौलवी के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को दी शिकायत में लड़की के चाचा ने बताया कि गांव उनका भाई नशे का आदि है।

पहले से शादीशुदा है रज्जाक, 5 बच्चों का पिता

मेरे भाई के साथ गांव का ही करीब 45 वर्षीय रज्जाक भी नशा करता है। जो शादीशुदा है और करीब 5 बच्चे का पिता है। करीब 1 महीने पहले उनके भाई ने अपनी लड़की, जिसकी उम्र 13 साल है,उसका निकाह आरोपी रज्जाक के साथ करा दिया। पिता ने गांव महू चोपड़ा में स्थित मदरसे में रज्जाक के साथ बेटी का निकाह दिया है। आरोपी रज्जाक को निकाह पढ़ाने वाला मौलवी भी इस अपराध में शामिल है। क्योंकि मौलवी ने लड़की के पिता की उम्र के व्यक्ति के साथ उसका निकाह कराया है।

1 महीने से लड़की को लेकर फरार है रज्जाक

लड़की के चाचा का आरोप है कि रज्जाक ने करीब 1 महीने पहले लड़की से शादी की थी। जिसे वह अपने साथ लेकर फरार हो गया। जब इसकी जानकारी उन्हें लगी तो गांव के मौजिज लोगों के साथ लड़की की तलाश शुरू कर दी। लेकिन लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी उनकी लड़की को लेकर फरार है।

शराब और गांजे की करता है तस्करी

चाचा ने कहा कि इस तरह से निकाह या शादी करना पूरी तरह से अवैध है। उनका भाई नशा का आदि है। आरोपी गांजा और शराब का नशा पूरे गांव में सप्लाई करता है। पीड़ित ने कहा कि उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी रज्जाक इसमें संलिप्त मौलवी सहित वहां मौजूद गवाहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की है।

यह भी पढ़े : हरियाणा में विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत महिलाओं को मिलेंगी हर महीने 2 एक्स्ट्रा छुट्टी

यह भी पढ़े : हरियाणा के 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट