Militant Attack Manipur : इंडिया-म्यांमार बॉर्डर पर असम राइफल्स के चार जवान घायल

0
50
Militant Attack Manipur : इंडिया-म्यांमार बॉर्डर पर असम राइफल्स के चार जवान घायल
Militant Attack Manipur : इंडिया-म्यांमार बॉर्डर पर असम राइफल्स के चार जवान घायल

India-Myanmar Border Attacked,आज समाज, इंफाल/गुवाहाटी : डिफेंस सोर्स ने बताया कि आज मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में म्यांमार बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे जवानों पर टेररिस्ट ने फायरिंग की, जिसमें असम राइफल्स के चार जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह हमला साइबोल गांव के पास बॉर्डर पिलर नंबर 87 के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके लेइमाखोंग के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

सम राइफल्स के पेट्रोलिंग पर हमला

डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि इंडिया-म्यांमार बॉर्डर पर टेररिस्ट ने असम राइफल्स के पेट्रोलिंग पर हमला किया। बयान में कहा गया कि जवानों ने “नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल और सावधानी से” जवाबी कार्रवाई की।

बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू

टेंग्नौपाल जिले के पोरस बॉर्डर बेल्ट के पास मौजूद हमले की जगह पर बार-बार मिलिटेंट एक्टिविटी देखी गई है। हमले के बाद, सिक्योरिटी फोर्स ने इलाके में दबदबा बढ़ा दिया है, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किए हैं, और इलाके को सुरक्षित करने और हमलावरों को ट्रैक करने के लिए और जवान तैनात किए हैं। अभी तक किसी भी इंसर्जेंट ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें : Jammu Terror Suspected : 19 साल के लड़के को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया गया गिरफ्तार