इस अवसर पर जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने कहा कि हजारों करोड़ का यूडीलैंड घोटाला करने वाले अंसल मालिक, डीटीपी अधिकारी खुला घूम रहे हैं और अपने खून पसीने से खरीदी गई दुकान के मालिक पूरी पूंजी जमा करने के बाद भी आज तक दुकानों के मालिक नहीं बने। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़े दोषी डीटीपी अधिकारी है, जिन्होंने एक साइट को कंप्लीट होने से पहले ही दूसरी जगह पर प्लानिंग करवा कर नक्शे जारी करते रहे और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को न देखकर उल्टा मिली भगत करके करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देते रहे। उन्होंने कहा कि अंसल एपीआई में हो रहे घोटालों की उनके द्वारा कई सालों से कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग निदेशालय चंडीगढ़ और जिला योजनाकार पानीपत को शिकायतें दी जाती रही, लेकिन यह अधिकारी उनकी शिकायतों को अपनी कमाई का साधन बनाते रहे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से इस जगह की कंप्लीशन जारी करवा कर सैकड़ों दुकानदारों के ऊपर लटक रही सीलिंग की तलवार के भय से बचाया जाए।
- EPFO Interest Rate: ईपीएफ पर ब्याज दर तीन साल में सबसे ज्यादा 8.25 फीसदी तय
- Sharmistha Mukherjee Letter: प्रणब मुखर्जी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल को लिखा पत्र
- Kisan Andolan Update: किसानों आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर की सर्विस लेन बंद की
Connect With Us: Twitter Facebook