Haryanvi Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

0
137
Haryanvi Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन
Haryanvi Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

अब तक 14 गाने हो चुके बैन, इनमें 250 मिलियन से अधिक व्यूज वाले 4 गाने भी शामिल
Haryanvi Singer Masoom Sharma (आज समाज) जींद: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन कर दिए गए है। इन गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। मासूम शर्मा के बैन गानों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इनमें 250 मिलियन से अधिक व्यूज वाले 4 गाने भी शामिल है। हाल ही में मासूम शर्मा का चर्चित गाना ‘चंबल के डाकू, जो बिलबोर्ड पर भी पहुंच चुका था और हरियाणवी फिल्म रोहतक कब्जा का टाइटल सॉन्ग रोहतक लेना कब्जे में, असलहे इकट्ठे कर ल्यो सारे को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

ये गाने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में हटाए गए हैं। वहीं सरकार की इस कार्रवाई पर मासूम शर्मा का कहना है कि वह अब ऐसे गानों से बचना चाहते हैं जो किसी विवाद का कारण बनें, लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि हर गाने को गन कल्चर से जोड़ देना भी ठीक नहीं है।

इन कलाकारों के गाने भी हो चुके बैन

नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर जैसे कलाकारों के गानों को भी बैन किया गया। इस कार्रवाई के बाद मासूम शर्मा 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे। उनका कहना था कि अब वे गिनती भी छोड़ चुके हैं कि कितने गाने हट चुके हैं।

सीएम सैनी कर चुके मंच से तारीफ

इस कार्रवाई के बीच सीएम सैनी ने मंच से मासूम शर्मा की तारीफ भी की थी। 27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने कहा था कि मासूम शर्मा हमारे ऐसे कलाकार हैं, जिनके गानों पर लोग खड़े होकर झूमने लगते हैं।