Marikam, Pangal to take part in Indian Boxing League: मेरीकाम, पंघाल भारतीय मुक्केबाजी लीग में लेंगे भाग

0
529

 नयी दिल्ली। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकाम और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल 20 अक्टूबर से नौ नवंबर तक खेली जाने वाली भारतीय मुक्केबाजी लीग के शुरूआती सत्र में भाग लेंगे। लीग का अधिकार धारक और आयोजक स्पोर्ट्जलाइव एक अलग निविदा प्रक्रिया के माध्यम से शुरुआती तीन सत्रों के डिजिटल स्ट्रीमिंग के सीधा प्रसारण के अधिकारों की नीलामी भी करेगा। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘लीग का आयोजन तीन स्थानों पर होगा और 18 दिनों में तीन दौर के कुल 90 मुकाबले (बाउट) खेले जाऐंगे। इस दौरान हर दिन दो टीमों के बीच पांच अलग अलग भार वर्ग श्रेणी के मुकाबले होंगे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ मेरीकाम, अमित पंघाल, गौरव बिधुड़ी और सोनिया लाथेर जैसी भारतीय दिग्गजों के अलावा इस लीग में 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज भाग लेंगे। लीग का मकसद भारत में मुक्केबाजी को लोकप्रिय बनाना है। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘ भारतीय मुक्केबाजी में यह बड़ा कदम होगा क्योंकि यह विश्व में पहला एमेच्योर मुक्केबाजी लीग है। इसमें खेल को अगले स्तर पर ले जाने की क्षमता है।’’