Delhi Breaking News : दिल्ली की सभी मंडियों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें : सीएम

0
73
Delhi Breaking News : दिल्ली की सभी मंडियों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें : सीएम
Delhi Breaking News : दिल्ली की सभी मंडियों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें : सीएम

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में दिए निर्देश

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की मंडियों में गंदगी और अव्यवस्था की मिल रही शिकायतों पर दिल्ली सीएम ने सख्त रुख एख्तियार करते हुए इन्हें तुंरत दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मंडियों में हजारों लोग हर रोज पहुंचते हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की सब्जी-फल-फूल आदि मंडियों में साफ-सफाई, कूड़े के निस्तारण, सडक, मंडियों की सुरक्षा व्यवस्था, सीवर व पेयजल आपूर्ति की अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी

सीएम ने स्पष्ट किया कि मंडियों के रखरखाव और आधुनिकीकरण के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंडियों को फंड, जमीन और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने राजधानी की सभी प्रमुख मंडियों के सुगठित प्रबंधन, रखरखाव व सुधार को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विकास मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

आजादपुर मंडी के दौरे के दौरान दिखे थे गंदगी के ढेर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों आजादपुर मंडी का दौरा किया था। वहां लोगों ने कूड़े के ढेर, आवारा जानवर व बदहाल सडकों की शिकायतें की थी। उनकी जानकारी में लाया गया है कि दिल्ली की अधिकतर मंडियों में इसी प्रकार की समस्याएं हैं। रेखा गुप्ता के अनुसार अब हमारी सरकार मंडियों के कायाकल्प को लेकर बेहद गंभीर है। हम चाहते हैं कि इनका परिचालन आधुनिक मंडियों की तरह हो और यहां के दुकानदारों, फसल बेचने वालों और आम लोगों को वे सुविधाएं मिलें जो एक आधुनिक मंडी में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन मंडियों में हरित कूड़ा व आवारा जानवर सबसे अधिक परेशानी का कारण हैं। इसके लिए मंडियों के आसपास ही कूड़े के निपटाने के लिए आधुनिक प्लांट लगाएं जाएंगे ताकि उनका दोबारा उपयोग हो सके।