नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
क्षेत्र के गांव गुवानी की नातिन रंजीता शर्मा को भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस में चयन उपरांत प्रशिक्षण में बेस्ट प्रोफेशनल का खिताब, आईपीएस संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वोर्ड आफ आनर की विजेता बनना तथा 6 अगस्त 2021 को पुलिस अकादमी हैदराबाद में पासिंग आउट परेड का नेतृत्व करने का गौरव मिला है। इस उपलक्ष्य में गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल द्वारा उसे बधाई दी गई। गौड़ ब्राह्मण सभा जिला महेंद्रगढ़ के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने बताया कि गांव गुवानी निवासी सरिता रानी पुत्री रामअवतार शास्त्री हाल पत्नी सतीश शर्मा निवासी डहीना फरीदाबाद की पुत्री कुमारी रंजीता शर्मा वर्ष 2019 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुई और उन्हें राजस्थान कैंडर अलाट हुआ था। आईपीएस के प्रशिक्षण में कुमारी रंजीता शर्मा को बेहतर प्रोफेशनल का खिताब तथा आईपीएस संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वोर्ड आॅफ आॅनर की विजेता घोषित किया गया है। इस पर उन्हें सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद द्वारा आयोजित बैटरी पासिंग आउट परेड का नेतृत्व 6 अगस्त को करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई संदेश प्रेषित किया है। मेहता ने बताया कि कुमारी रंजीता की इस उपलब्धि पर पूरा समाज तथा हरियाणा प्रांत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समाज और क्षेत्र को यह गौरवमयी सम्मान दिलाने पर श्री गौड़ ब्राह्मण सभा जिला महेंद्रगढ़ तथा संयुक्त भारतीय धर्म संसद के हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मेहता ने कुमारी रंजीता शर्मा आईपीएस व उनके माता-पिता व दादी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की हैं।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
