(आज समाज) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी के बच्चों के लिए ग्रीन डे का आयोजन किया गया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों को हरे रंग का महत्व एवं इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्री-प्राइमरी के बच्चों ने हरे रंग से जुड़ी अनेक गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक निखिल आनंद ने बताया कि बच्चों के बीच शो एंड टेल, नेचर वॉक, लीफ पेस्टिंग, कैटरपिलर वॉक, रैंप वॉक एवं डांस जैसी रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया था। ग्रीन डे के अवसर पर सभी बच्चे हरे रंग की पोशाक में स्कूल पहुंचे तथा उनकी कक्षाओं को हरे रंग की विभिन्न कलाकृतियों से सजाया गया था।
हरा रंग स्वास्थ्य एवं ताजगी का प्रतीक
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के द्वारा छोटे बच्चों में वाचन कौशल के साथ ही उनमें मजबूत आत्मविश्वास की भी नींव रखी जा सकती है। शिक्षिका वैशाली एवं नवनीत कौर ने बताया कि हरा रंग स्वास्थ्य एवं ताजगी का प्रतीक माना जाता है। यह रंग हमें ताजगी और ऊर्जा का अहसास कराता है।
इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों को हरे रंग की पहचान कराना, रंग का महत्व बताना एवं आत्मविश्वास के साथ वाचन कौशल का विकास करना है। शिक्षिका दीपा सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के द्वारा बच्चों में रंगों को पहचानने की क्षमता विकसित होने के साथ ही वे उचित रंगों का प्रयोग करना भी सीखते हैं।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन