Mahendragarh News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गांव ऊष्मापुर और जेरपुर में राशन डिपो पर की छापेमारी

0
104
The team of Chief Minister's Flying Squad raided the ration depots in villages Ushmapur and Jerpur
राशन डिपो पर छापेमारी कर कार्रवाई करती टीम।
  • कार्रवाई में खाद्य आपूर्ति विभाग और गुप्तचर विभाग नारनौल की टीमें भी शामिल
  • डिपो पर मौजूद राशन के स्टॉक की पीओएस मशीन से मिलान के दौरान हुई गड़बड़ी उजागर
  • स्टॉक से 71 क्विंटल गेहूं और 106 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ जिले के गांव ऊष्मापुर और जेरपुर में संचालित राशन डिपो पर छापेमारी कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में खाद्य आपूर्ति विभाग और गुप्तचर विभाग नारनौल की टीमें भी शामिल रहीं। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से निरीक्षक ध्यान सिंह मौके पर मौजूद रहे। जांच में सामने आया कि दोनों डिपो का संचालन एक ही व्यक्ति राज सिंह द्वारा किया जा रहा था। डिपो पर मौजूद राशन के स्टॉक की पीओएस मशीन से मिलान के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई।

जांच में पाया गया कि स्टॉक से 71 क्विंटल गेहूं और 106 लीटर सरसों का तेल कम है। टीम ने मौके पर ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छापेमारी के बाद डिपो पर मौजूद रिकॉर्ड और स्टॉक की स्थिति का आंकलन किया गया, साथ ही डिपो संचालक से जवाब तलब किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य डिपो संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। टीम के अनुसार इस मामले में आगामी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Rewari News : परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों को ही प्रवेश की होगी अनुमति