Mahendragarh News : आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से समाधान होना चाहिए: डॉ. आनंद कुमार शर्मा

0
200
आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से समाधान होना चाहिए: डॉ. आनंद कुमार शर्मा
आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से समाधान होना चाहिए: डॉ. आनंद कुमार शर्मा

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश पर जिला व उप मंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थी। आज कुल तीन नागरिकों ने अपनी शिकायत रखी।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से समाधान होना चाहिए। एक-एक आवेदन का पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन समाधान शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। इस अवसर पर एसडीएम रमित यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : चेतावनी के उपरान्त गड्ढे न भरे होने के कारण हुए दुर्घटनाओं में सडक़ एजेंसी के संबंधित अधिकारियों का जुड़ेगा एफआईआर में नाम: डीसी