Magnetic Speaker: स्मार्टफोन कंपनियों की पंसद बन रहा मैग्नेटिक स्पीकर

0
100
Magnetic Speaker: स्मार्टफोन कंपनियों की पंसद बन रहा मैग्नेटिक स्पीकर
Magnetic Speaker: स्मार्टफोन कंपनियों की पंसद बन रहा मैग्नेटिक स्पीकर

ट्रेंड बन चुका मैग्नेटिक स्पीकर
Magnetic Speaker (आज समाज) नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनियां अब सिर्फ कैमरा और प्रोसेसर पर ध्यान नहीं दे रहीं, बल्कि आॅडियो एक्सपीरियंस को भी नए लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में अब मैग्नेटिक स्पीकर ट्रेंड बन गया है। मैग्नेटिक स्पीकर असल में एक ऐसा स्पीकर होता है जिसमें चुंबकीय क्षेत्र का इस्तेमाल करके साउंड को ज्यादा क्लियर, गहरा और बैलेंस्ड बनाया जाता है।

आम स्पीकर के मुकाबले इसमें बेहतर वाइब्रेशन और साउंड वेव्स का उपयोग किया जाता है, जिससे यूजर को एक रिच और रियलिस्टिक ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। खास बात यह है कि जब फोन की वॉल्यूम हाई होती है, तब भी आवाज टूटती या फटती नहीं है। मैग्नेटिक स्पीकर डिस्टॉर्शन फ्री साउंड देने में सक्षम होता है, जिससे म्यूजिक, मूवी या गेमिंग का आनंद दोगुना हो जाता है।

थिएटर जैसा अहसास कराता है मैग्नेटिक स्पीकर

यह टेक्नोलॉजी स्मार्ट तरीके से काम करती है और कम पावर खपत करती है। इसका मतलब है कि बैटरी पर ज्यादा असर नहीं पड़ता और लंबे समय तक बिना रुकावट के साउंड का मजा लिया जा सकता है। इसके अलावा मैग्नेटिक स्पीकर को कॉम्पैक्ट डिजाइन में तैयार किया जाता है, जिससे यह फोन के स्लिम और स्टाइलिश लुक को बरकरार रखता है। इसकी साउंड डिटेलिंग इतनी अच्छी होती है कि यूजर को bass और treble दोनों का बैलेंस्ड आउटपुट मिलता है, जो कि खासकर गेम खेलते समय या फिल्में देखते समय थिएटर जैसा अहसास कराता है।

कौन-कौन से फोन्स में मिल रहा है यह स्पीकर

आज Redmi, Realme, Samsung, iQOO, OnePlus, Vivo और Motorola जैसी कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में मैग्नेटिक या हाई-फाई स्पीकर्स दे रही हैं। इन ब्रांड्स के डिवाइसेज अब ऑडियो परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार साबित हो रहे हैं।