Rohtak News: रोहतक में लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में लगी आग

0
103
Rohtak News: रोहतक में लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में लगी आग
Rohtak News: रोहतक में लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में लगी आग

रोहतक कमिश्नर से मुलाकात कर के वापस लौट रहे थे एसडीएम
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक से आग लग गई। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लोहारू एसडीएम रोहतक में कमिश्नर से मुलाकात कर के वापस लौट रहे थे। कलानौर 152डी के नजदीक गोल चौराहे पर अचानक से कार में धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई।

लोहारू एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि वह रोहतक कमिश्नर से मुलाकात कर के वापस लौट रहे थे। तभी कलानौर नजदीक खैरडी मोड़ पर अचानक से उनकी सरकारी बलेरो गाड़ी का एसी काम करना बंद कर गया। तभी अचानक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। जब ड्राइवर ने बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी में आग लग गई।

आस पास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की

आनन-फानन में गाड़ी से बाहर निकले करीबन 2 मिनट में गाड़ी जलकर धुआं धुआं हो गई। वहीं मौके पर डायल 112 ने पहुंचकर गाड़ी की आग पर काबू पाने की कोशिश की व आस पास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। हादसे में गाड़ी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जल कर खाक हो गया। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक गाड़ी जल चुकी थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 दिन तक बारिश के आसार