Bihar Crime News : छापा मारने गई टीम पर शराब माफिया ने किया हमला

0
62
Bihar Crime News : छापा मारने गई टीम पर शराब माफिया ने किया हमला
Bihar Crime News : छापा मारने गई टीम पर शराब माफिया ने किया हमला

पुलिस अधिकारी सहित छह घायल, शराब माफिया टीम के वाहन भी तोड़ डाले

Bihar Crime News  (आज समाज), गया जी : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है और गैरकानूनी कार्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई करने गई विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में पुलिस अधिकारी सहित विभाग के छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। यही नहीं हमलावरों ने पुलिस टीम का वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

शेरघाटी थाना क्षेत्र का मामला

जानकारी के अनुसार गया जी जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने चिताबकला गांव के महादलित टोले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले में एसआई चांदनी कुमार, अजय कुमार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, हमलावरों ने उत्पाद विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया

वहीं, इस घटना के संबंध में उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सत्यापन के लिए टीम गांव में पहुंची और छापेमारी की, जिसमें देशी शराब और महुआ जावा बरामद किया गया। जब टीम शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लौट रही थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने 2 क्विंटल लाहन व 10 लीटर कच्ची शराब की बरामद

हमले की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 200 किलोग्राम जावा महुआ और 10 लीटर देशी शराब बरामद की। छापेमारी के समय शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।

ये भी पढ़ें : Weather Today : उत्तर बंगाल व सिक्किम में बारिश, भूस्खलन का कहर