Kurkushetra News : हरियाणा की डबल इंजन बीजेपी सरकार पर पंजाब का सिंगल इंजन भारी पड़ गया : दीपेन्द्र हुड्डा

0
76
Punjab's single engine proved to be too much for Haryana's double engine BJP government - Deepender Hooda
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संविधान बचाओ अभियान के तहत कुरुक्षेत्र में की जनसभा

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कुरुक्षेत्र में संविधान बचाओ अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और भागीदारी पर फोकस करके प्रदेश के हर जिले में जाने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जल बंटवारे के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा सरकार को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

हरियाणा की डबल इंजन सरकार पर पंजाब का सिंगल इंजन भारी पड़ गया

हरियाणा के जल हितों की रक्षा के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कोई भी कदम उठाए हम उनके साथ हैं लेकिन आज जो जल संकट प्रदेश पर छाया है उसके लिए भाजपा सरकार का नाकारापन जिम्मेदार है। क्योंकि पिछले कई वर्षों से BBMB में हरियाणा का कोई अधिकारी नहीं है तो प्रदेश के हितों की रक्षा कौन करेगा? जबकि पहले SE, सिंचाई सदस्य और सचिव हरियाणा से होते थे। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हरियाणा की डबल इंजन सरकार पर पंजाब का सिंगल इंजन भारी पड़ गया! हरियाणा की बीजेपी सरकार हरियाणा के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है इसके पहले भी रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट हरियाणा से गए तो ये सरकार मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही पानी और SYL मामले में अपना फैसला दे चुका है।

लेकिन डबल इंजन सरकार उसको लागू नहीं करा पाई। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि पानी रोकने की घटना को हलके में न ले तुरंत प्रधानमंत्री जी से मिलने का समय लें। इस मामले में हम सरकार के साथ हैं और एक साथ प्रधानमंत्री जी से मिलने जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले साढ़े 9 साल से प्रधानमंत्री जी से समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार प्रधानमंत्री जी से समय लेने में भी विफल साबित हुई है। इसलिए कांग्रेस सांसदों ने देश के प्रधानमंत्री से हरियाणा के जल हितों की रक्षा के लिए मिलने का समय मांगा है।

संविधान में मिले आरक्षण के अधिकार को खत्म करने की लगातार कोशिशें हो रही है

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और उसकी मूलभावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। बाबा साहब ने जिस संविधान के माध्यम से पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर सबको बराबरी का अधिकार दिया, बीजेपी उस संविधान पर भी प्रहार कर रही है। संविधान में मिले आरक्षण के अधिकार को खत्म करने की लगातार कोशिशें हो रही है। संविधान की रक्षा के लिए जो संस्थाएं बनायी गयी थीं उनको कमजोर किया जा रहा है।

हमारी संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बीजेपी सरकार को चेताते हुए कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए संविधान की रक्षा करेंगे और संविधान ने जो अधिकार दिये हैं उसको कमजोर होने नहीं देंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने आवाह्न किया कि डॉ. अंबेडकर द्वारा दिये गये संविधान की रक्षा के लिये हमें पहले से भी ज्यादा जागरुक और संगठित होना पड़ेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आज संविधान के मूलभूत ढांचे पर प्रहार कर उसे तोड़ने का प्रयास चल रहा है। नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है, ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटे। संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। देश में अघोषित आपातकाल का माहौल बना दिया गया है। आज वही लोग बाबा साहब के संविधान के खिलाफ है, जिन लोगों ने संविधान की प्रतियां जलाई थी।

संविधान केवल कानूनी दस्तावेज नहीं है सामाजिक और आर्थिक दस्तावेज भी है

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा का जो मूलमंत्र दिया उसी के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम जैसे कानून बनाये और समाज के कमजोर, पिछड़े, शोषित व वंचित वर्ग को सशक्त करने का काम किया। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से सबको बराबरी का अधिकार देने का काम किया और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की। संविधान केवल कानूनी दस्तावेज नहीं है सामाजिक और आर्थिक दस्तावेज भी है। अगर देश को मजबूत रखना है तो संविधान को भी मजबूत रखना होगा।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद वरुण मुलाना, AICC सचिव व सह-प्रभारी प्रफुल्ल गुडधे, विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक मनदीप चठठा, विधायक राम करण काला, पूर्व सांसद कैलासों सैनी, पूर्व विधायक मेवा सिंह, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, सुनीता नेहरा, कंवरपाल, हिमांशु अरोड़ा, सुनीता बट्टान, हरमन विर्क, जयपाल पांचाल, मुल्कराज अरोड़ा, माया राम, मोहनलाल भामरा, दिनेश कश्यप, सुकरामपाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।