Kurkushetra News : कुटा ने वरिष्ठ प्रो. दलीप कुमार को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित

0
94
KUTA honoured senior Prof. Dilip Kumar on his retirement

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) ने सोमवार को विधि विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. दलीप कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया। कुटा प्रधान प्रो. दीपक राय बब्बर की अध्यक्षता में कुटा कार्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में प्रो. दलीप कुमार को विश्वविद्यालय में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुटा प्रधान प्रो. दीपक राय बब्बर ने कहा कि प्रो. दलीप कुमार ने एक अच्छे शिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय को अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता व निदेशक जैसे अहम् पदों पर कार्य करते हुए विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए ईमानदारी एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य किया है। उनका स्वभाव बड़ा सरल, शांत एवं जिंदादिल है। हम परमपिता परमात्मा से उनके सुखमय जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर मंच का संचालन करते हुए कुटा सचिव प्रो. राजपाल ने प्रोफेसर दलीप कुमार द्वारा किए गए शिक्षण व शोध कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा प्रो. दलीप कुमार ने विश्वविद्यालय के लिए कठिन परिश्रम और निष्ठा से कार्य किया है।

इस अवसर पर प्रो. दलीप कुमार ने अपने मान-सम्मान के लिए समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उनकी शैक्षिक यात्रा सुखद रही।इस मौके कुटा संयुक्त सचिव डॉ. मनीषा संधू एवं कोषाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार, कुटा कार्यकारिणी के सदस्य, प्रो. भगवान सिंह चौधरी, प्रो. एसके चहल, प्रो. अरविन्द मलिक, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. महाबीर रंगा, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. जसविन्द्र, प्रो. सुनील ढुल, डॉ. रामचन्द्र, डॉ. सुनील ढींगरा, डॉ. विक्रम खरब, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. पूजा, डॉ. आशू धवन, डॉ. कुलदीप, डॉ. रमेश, डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, डॉ. धर्मबीर, डॉ. राजरतन, डॉ. धर्मबीर, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. अमित कम्बोज, डॉ. जे.के भारद्वाज व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Kurkushetra News : रोगी की सेवा में जो प्रेम, सहानुभूति और धैर्य नर्स दिखाती हैं, वह चिकित्सा प्रक्रिया का अभिन्न अंग: प्रो. करतार सिंह धीमान