Margashirsha Month Vrat And Festival List: जानें मार्गशीर्ष माह में पड़ेंगे कौन से व्रत और त्योहार? देखें लिस्ट

0
62
Margashirsha Month Vrat And Festival List: जानें मार्गशीर्ष माह में पड़ेंगे कौन से व्रत और त्योहार? देखें लिस्ट
Margashirsha Month Vrat And Festival List: जानें मार्गशीर्ष माह में पड़ेंगे कौन से व्रत और त्योहार? देखें लिस्ट

भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है मार्गशीर्ष माह
Margashirsha Month Vrat And Festival List, (आज समाज), नई दिल्ली: मार्गशीर्ष माह भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है। मार्गशीर्ष महीना हिंदू कैलेंडर का नौवां महीना होता है। इस महीने भगवान श्री कृष्ण की विशेष साधना और उपासना की जाती है। स्वयं भगवान श्रीकृष्ण श्रीमद्भगवद्गीता में कहते हैं, मासों में मैं मार्गशीर्ष हूं। मार्गशीर्ष महीने में कई सारे व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं। आइए देखते हैं इस माह में पड़ने वाले सारे व्रत-त्योहारों की लिस्ट।

मार्गशीर्ष माह की हो चुकी शुरुआत

पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष महीना 06 नवंबर 2025, गुरुवार से शुरू हो चुका है। इसका समापन 04 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के साथ होगा।

मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट

  • 7 नवंबर, शुक्रवार- रोहिणी व्रत
  • 8 नवंबर, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी, सौभाग्य सुंदरी तीज
  • 12 नवंबर, बुधवार- कालभैरव जयंती
  • 15 नवंबर, शनिवार- उत्पन्ना एकादशी
  • 16 नवंबर, रविवार- वृश्चिक संक्रांति
  • 17 नवंबर, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत
  • 18 नवंबर, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
  • 20 नवंबर, गुरुवार- मार्गशीर्ष अमावस्या
  • 21 नवंबर, शुक्रवार- चंद्र दर्शन
  • 25 नवंबर, मंगलवार- विवाह पंचमी
  • 26 नवंबर, बुधवार- स्कन्द षष्ठी, चम्पा षष्ठी
  • 28 नवंबर, शुक्रवार- दुर्गाष्टमी व्रत
  • 1 दिसंबर, सोमवार- मोक्षदा एकादशी, गुरुवायुर एकादशी, गीता जयंती
  • 2 दिसंबर, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत, मत्स्य द्वादशी
  • 4 दिसंबर, गुरुवार- अन्नपूर्णा जयंती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, जयंती

मार्गशीर्ष माह में उत्पन्न हुईं थीं तुलसी

मार्गशीर्ष या अगहन का महीना मांगलिक कार्य, लग्न, व्रत-त्यौहार, ग्रह-नक्षत्र, मौसम आदि के लिए बहुत विशेष होता है। मार्गशीर्ष का महीना भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ तुलसी माता की पूजा के लिए भी बहुत शुभ रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह में ही तुलसी उत्पन्न हुईं थीं। यही कारण है कि इस माह में तुलसी पूजा का फल कई गुना अधिक मिलता है।

ये भी पढ़ें: उत्पन्ना एकादशी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें