Pitru Paksha Special: जानें पितृपक्ष में खरीदारी करने का शुभ दिन

0
66
Pitru Paksha Special: जानें पितृपक्ष में खरीदारी करने का शुभ दिन
Pitru Paksha Special: जानें पितृपक्ष में खरीदारी करने का शुभ दिन

नहीं लगेगा दोष, मिलेगा आशीर्वाद
Pitru Paksha Special, (आज समाज), नई दिल्ली: पितृपक्ष का आरंभ 7 सितंबर से हो चुका है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। यह पूरी अवधि पितरों को याद, पूजा-पाठ, पिंडदान आदि करने की होती है। वहीं पितृपक्ष में खरीदारी को लेकर कई मान्यताएं हैं, लेकिन बता दें कि आप कुछ विशेष दिनों में खरीदारी कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में खुशहाली आती है।

यदि आपके परिवार में पितृपक्ष में खरीदारी न करने की परंपरा है, तो इन शुभ तिथियों पर खरीदारी कर सकते हैं। इससे कोई दोष भी नहीं लगेगा। आप इस दौरान कुछ शुभ तिथियों पर खरीदारी कर सकते हैं। इससे किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगेगा।

सर्वार्थ सिद्धि योग में शॉपिंग करना रहेगा शुभ

अगर आपको नया वाहन, आभूषण, वस्त्र आदि खरीदने हैं, तो पितृपक्ष के दौरान 15, 18 और 21 सितंबर का दिन चुन सकते हैं। इन दोनों पर सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में अगर आप खुशी के साथ कोई भी सामान खरीदते हैं, तो आपकी प्रसन्नता को देखकर पितर भी प्रसन्न होंगे। वहीं, इन तिथियों पर शॉपिंग करने से आपको किसी प्रकार का दोष नहीं लगेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिषशास्त्र में एक बहुत शुभ तिथि माना गया है।

अमृत सिद्धि योग में भी कर सकते हैं खरीदारी

15 और 18 सितंबर को अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में इन तिथियों पर भी आप खरीदारी कर सकते हैं। इस समय सामानों के रेट में गिरावट आने से आपके लिए शॉपिंग करना लाभदायक सिद्धि हो सकता है। इन तारीखों पर आप पूजा-पाठ का आयोजन भी घर में करवा सकते हैं।

17 और 19 सितंबर को खरीदारी करना भी शुभ

17 सितंबर को इंदिरा एकादशी और 19 तारीख को मासिक शिवरात्रि के साथ-साथ प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है। ऐसे में इन तारीखों पर शॉपिंग करना अत्यंत शुभ रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : जानें पितृपक्ष में कितने पिंडदान करने चाहिए