मंदिर पर खालिस्तान के पोस्टर प्रदेश के माहौल को खराब करने की साजिश : वरुण मेहता 

0
340
Khalistan posters on the temple are a conspiracy to spoil the atmosphere of the state: Varun Mehta
Khalistan posters on the temple are a conspiracy to spoil the atmosphere of the state: Varun Mehta
आज समाज डिजिटल, Ludhiana News :
दिनेश मौदगिल, लुधियाना: गत दिवस उत्तर भारत के प्राचीन व प्रसिद्ध काली माता मंदिर के बाहर खालिस्तान के स्लोगन लिखे पोस्टर लगाए जाने की श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता व जिला प्रमुख प्रचारक शिवम वर्मा ने  कड़े शब्दो में निंदा की। मेहता ने कहा कि विदेशी धरती पर बैठकर सिख फॉर जस्टिस का स्वयभू प्रमुख गुरपवंत सिंह पन्नू व उसके फर्जी समर्थको द्वारा साजिशन चंद डालर का लालच देकर पंजाब व साथ लगते राज्यों के युवाओं को गुमराह करके आए दिन खालिस्तान के पोस्टर व झंडे लगाए जाने की साजिशो को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व पुलिस विभाग के नर्म रुख की बदौलत पंजाब में कट्टरपंथी ताकते पुनः सक्रिय हो रही है।

सरकार व पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है

मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब ने डेढ़ दशक तक आंतकवाद का संताप झेला है। हजारों बहनों के सुहाग उजड़ गए, माओ की कोख सूनी हो गई, बच्चे यतीम हो गए, तत्कालीन मुख्य मंत्री शहीद  बेअंत सिंह व पूर्व पुलिस प्रमुख  के पी एस गिल  की अनथक मेहनत व निडरता से प्रदेश में अमन चैन कायम हुआ है और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज फिर से चंद लोग विदेशी ताकतों के पिट्ठू बनकर धार्मिक कार्यों के दौरान खालिस्तान के झंडे व पोस्टर लगाते है। सरकार व पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।

 

Khalistan posters on the temple are a conspiracy to spoil the atmosphere of the state: Varun Mehta
Khalistan posters on the temple are a conspiracy to spoil the atmosphere of the state: Varun Mehta

श्री हिंदू तख्त कड़ा सबक सिखाएगा

मेहता ने उत्तर भारत के युवाओं को आह्वान किया कि पन्नू व सिमरनजीत सिंह मान जेसे लोग भोले भाले युवाओं को धर्म के नाम पर गुमराह करके अपने स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है। आंतकवाद की आग में व अब खालिस्तान के प्रचार में अन्य युवाओं की गिरफ्तारी हो रही है। कभी पन्नू व सिमरनजीत मान के परिवार से कभी किसी की गिरफ्तारी क्यों नही हुई। इन लोगो ने कभी हथियार क्यों नहीं उठाए। मेहता ने गुरपवंत पन्नू वा सिमरनजीत मान को खालिस्तान के मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने पटियाला काली माता मंदिर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया है श्री हिंदू तख्त उन्हे ढूंढ कर कड़ा सबक सिखाएगा।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष

SHARE