Girl Missing In Mahendergarh : घर से कॉलेज में पेपर देने गई युवती लापता

0
7
घर से कॉलेज में पेपर देने गई युवती लापता
घर से कॉलेज में पेपर देने गई युवती लापता
  • भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Aaj Samaj (आज समाज),Girl Missing In Mahendergarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : शहर थाना के एक गांव से कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई। वह बीए सेकेंड ईयर का पेपर देने के लिए कॉलेज में आई थी लेकिन पेपर देने के बाद घर वापस नहीं पहुंची। पुलिस ने लड़की के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

महेंद्रगढ़ शहर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन बीए सेकंड ईयर में पढ़ती है। उसकी उम्र 20 वर्ष है। वह 16 मई को सुबह 9:30 बजे के करीब घर से महेंद्रगढ़ कॉलेज में पेपर देने के लिए आई थी। लेकिन वह पेपर देने के बाद घर वापस नहीं पहुंची।

उसने अपनी बहन को आस-पड़ोस व रिश्तेदारियों में हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। उसे शक है कि उसकी बहन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर कहीं छुपा रखा है। भाई की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:
SHARE