Delhi News : दिल्ली की जनता को बरगला रहे केजरीवाल : सचदेवा

0
97
Delhi News : दिल्ली की जनता को बरगला रहे केजरीवाल : सचदेवा
Delhi News : दिल्ली की जनता को बरगला रहे केजरीवाल : सचदेवा

कहा, स्कूलों को धमकी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीतिक स्वार्थ से बयानबाजी कर रहे आप सुप्रीमो

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के स्कूलों को मिल रही धमकी के बाद दिए बयान की भाजपा ने निंदा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में इस तरह के बयान देना शर्म वाली बात है। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान को धमकी को दिल्ली पुलिस पूरी गंभीरता से लेती रही है और न सिर्फ फौरी सुरक्षा जांच करती है बल्कि त्वरित साइबर जांच कर धमकी देने वाले तक को सामने लाती है। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है की स्कूल में छुट्टी के इच्छुक एक स्कूली छात्र ने ही फर्जी धमकी देकर स्कूल आदि को फर्जी ईमेल भेजने का कुकृत्य किया।

केजरीवाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल ने इस संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए प्रयोग करने की कोशिश की और ब्यानबाजी कर दिल्ली में छात्रों एवं अभिभावकों में तनाव पैदा करने की कोशिश की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की जनवरी 2025 में भी ष्आपष् ने स्कूलों को मिली धमकी का राजनीतिक दुरूपयोग करने का प्रयास किया था पर अंतत: वह उस पर जवाबदेह बनी क्योंकि तब भी एक 12 वर्षीय छात्र दोषी निकला था और उस छात्र के पिता के तार तत्कालीन मुख्य मंत्री सुश्री आतिशी मालेर्ना के माता पिता की एनजीओ से जुड़े निकले थे।

अरविंद केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आज का छात्र साइबर प्रयोग में काफी सक्रिय है सोशल मीडिया पर सक्रिय है और स्कूल पाठ्यक्रम में भी ईमेल का प्रयोग हो रहा है ऐसे में उनके पास कम उम्र से ईमेल आदि के प्रयोग की छूट रहती है और एक कमजोर क्षण में कोई बच्चा उस छूट का दुरुपयोग कर जाता है। हम मानते हैं यह वही मामले हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की बेहतर होगा अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह करने भयभीत करने की कोशिश के लिए माफी मांगें।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप के घोटाले की हो सीबीआई जांच : कांग्रेस