Karnataka created history by defeating Uttarakhand: कर्नाटक ने उत्तराखंड को हरा कर रचा इतिहास

0
338

नई दिल्ली। कर्नाटक ने उत्तराखंड को हराकर शुक्रवार को भारतीय इतिहास रचा। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के ग्रुप ए मैच में जीत हासिल की। कर्नाटक ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराकर लगातार 15 वां टी20 मैच जीता । सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और देवदत्त पडीक्क्ल ने नाबाद अर्धशतकों की मदद से कर्नाटक ने 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। कदम ने 55 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 67 रन बनाये। जबकि पडीक्क्ल ने नाबाद 53 रन बनाने के लिये 33 गेंदों का सामना किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये नाबाद 108 रन बनाकर कर्नाटक को 15.4 ओवर में जीत दिलायी।