Karnal News : आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लघु सचिवालय परिसर में संविधान हत्या विषय पर प्रदर्शनी लगाई का महापौर रेनू बाला गुप्ता ने किया अवलोकन

0
101
On the completion of 50 years of Emergency

(Karnal News) करनाल। इशिका ठाकुर। देश में 50 वर्ष पहले कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकाल घोषित किया गया था जिसको 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 50 वर्ष के पूरे होने के चलते हरियाणा सरकार के द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में संविधान हत्या विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई। महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सचिवालय में पहुंचे लोगों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी एक माह तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से आपातकाल के दौरान दी गई यातनाओं व उस दौरान लोकतंत्र प्रहरियों की भूमिका प्रदर्शित की जा रही है।

इस मौके पर महापौर रेनू बाला गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज लगाई गई यह प्रदर्शनी 25 जून 1975 के उस काले अध्याय के बारे में याद दिलाती है, जब राजनीतिक कारणों से देश में आपातकाल थोपा गया था। इस दौरान लोगों को यातनाएं दी गईं, उनकी जबरन नसबंदी की गई और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया गया था। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान देश के नायकों जैसे जयप्रकाश नारायण, नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, जिन्होंने लोगों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी का लक्ष्य युवाओं को देश के इन जननायकों और उनके योगदान के बारे में जागरूक करना है

महापौर ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आपातकाल के दौरान के 21 महीनों की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है, जिसमें यह दर्शाया गया है कि कैसे इन नेताओं के अथक प्रयासों से देश आपातकाल की बेडिय़ों से बाहर निकल पाया। प्रदर्शनी का लक्ष्य युवाओं को देश के इन जननायकों और उनके योगदान के बारे में जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में लोकतंत्र को बचाने में अपना योगदान देने वाले लोकतंत्र प्रहरियों को सामने लाकर उनका सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है। हम संकल्प से सिद्धि के 11 वर्ष मना रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने। इसी संकल्प को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र अथवा वर्ग विकास से अछूता न रहे।

महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में करनाल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई

महापौर रेनू बाला गुप्ता ने स्वच्छता सर्वेक्षण में करनाल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर शहरवासियों को बधाई दी और कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। स्वच्छता किसी पुरस्कार के पाने के लिए किए जा रहे प्रयास नहीं होते, अपितु यह एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक सहयोग से सम्भव हुआ है। 17 जुलाई को मिलने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार के क्षण हम सबका गौरव बढ़ाएंगे।

Karnal News : सरकार आने पर असंध को बनाएंगे जिला , 15 अगस्त को कांग्रेस का होगा शक्ति प्रदर्शन : शमशेर सिंह गोगी