Kapil Mishra of AAP joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए ‘आप’ के कपिल मिश्रा

0
494

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ली। वह पहले आप पार्टी के साथ जुड़े थे हालांकि उनकी मां अन्नपूर्णा मिश्रा का नाता भाजपा से रहा है। वह भाजपा की ओर से पार्षद रहीं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभियान चलाकर दिल्ली विधानसभा की सदस्यता गंवाने वाले कपिल मिश्रा को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। कपिल मिश्रा ने खुद ट्वीट कर भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी। माना जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में वह एक बार फिर करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।