Yamunanagar News: यमुनानगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने रोड जाम किया

0
95
Yamunanagar News: यमुनानगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने रोड जाम किया
Yamunanagar News: यमुनानगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने रोड जाम किया

हरिद्वार से दोबारा कांवड भरवाकर लाने के आश्वासन पर जाम खोलने पर राजी हुए कांवडिए
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में देर रात हिमाचल के एक युवक की कांवड खंडित होने से नाराज कांवडियों ने जमकर हंगामा किया। कांवडियों ने रोड जाम कर नारेबाजी की। कांवड़ियों ने अपने वाहनों को सड़क के बीच खड़ा कर दिया। रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।

कांवड़ियों का कहना था कि सफेद रंग की क्रेटा कार तेज गति से आ रही थी और ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण उसने सड़क पर चल रहे कांवड़िए की कांवड़ को टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर से कांवड़ सड़क पर गिर कर खंडित हो गई, हालांकि कांवड़िए को कोई चोट नहीं आई। कांवडिए आरोपी ड्राइवर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ थे।

हिमाचल के युवक की कांवड हुई खंडित

प्राप्त जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के बद्दी के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर यमुनानगर पहुंचा था, तभी यह घटना हुई। घटना के बाद मटका चौक के पास कांवड़ियों का शिविर होने के कारण वहां मौजूद अन्य कांवड़िए भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए और सड़क पर एक तरफ जाम लगा दिया।

कांवडियों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का कोई प्रबंध नहीं

कांवड़ियों ने यह भी आरोप लगाया कि यमुनानगर प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का कोई प्रबंध नहीं किया, जबकि सहारनपुर में उनके लिए एक पूरी सड़क को ट्रैफिक-मुक्त रखा गया था। डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और पीड़ित कांवड़िए के लिए हरिद्वार से नई कांवड़ लाने की व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस के समझाने पर माने कांवडिए

सूचना मिलते ही एएसपी अमरिंद्र सिंह, डीएसपी राजीव मिग्लानी और हुडा थाना एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उनकी कांवड़ हरिद्वार से दोबारा भरवाकर लाने का प्रबंध किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद कांवड़िए जाम खोलने को राजी हुए।

ये भी पढ़ें : रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार