Kamlesh Tiwari was cremated after written assurance: लिखित आश्वासन के बाद कमलेश तिवारी का किया गया अंतिम संस्कार

0
312

लखनऊ। लखनऊ में दिनदहाड़े हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। कमलेश के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। वह लोग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग कर रहे थे। लेकिन शनिवार को लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और डीएम सीतापुर अखिलेश तिवारी की ओर से लिखित आश्वासन के बाद परिवार अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गया। परिवार को मिले लिखित आश्वासन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (20 अक्टूबर) तक कमलेश तिवारी के परिवार से मिलेंगे। फिलहाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी मुम्बई में हैं, जहां से वे लौटकर कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात करेंगे। कमलेश तिवारी के अंतिम संस्कार में डीएम और एसपी शामिल हुए।