Kamal Nath’s nephew Ratul Puri gets bail: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को मिली जमानत

0
271

नई दिल्ली। कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में सोमवार को जमानत दे दी। अदालत ने उन्हें पांच लाख रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी है। रतुल पुरी को ईडी की ओर से चार सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इटली स्थित ‘फिनमेकैनिका की सहायक कम्पनी ‘अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में कथित अनियमितताओं के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया। उसे इससे पहले कथित बैंक घोटाले के लिए धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पीएमएलए का ताजा मामला 17 अगस्त को दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी से सामने आया जिसमें ‘सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 354 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में रातुल पुरी, उनके पिता दीपक पुरी, मां नीता (कमलनाथ की बहन) और अन्य पर मामला दर्ज किया गया।